आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक पर खेला गया. इस मुकाबले को पंजाब ने 7 विकेट से जीत लिया है.
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई ने पंजाब की टीम को 163 रनों का लक्ष्य थमाया. जिसे पंजाब ने आराम से हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को भी मात दी थी.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी
चेन्नई ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब किंग्स को 163 रनों का लक्ष्य थमाया. ऋतुराज 48 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाने में कामयाब हुए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को ऋतुराज और अजिंक्य रहाणे की साझेदारी ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी खेली.
हालांकि रहाणे 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हरप्रीत बराड़ ने उन्हें आउट किया. इसके बाद बराड़ ने उसी ओवर में शिवम दुबे को अपना शिकार बनाया. शिवम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे गए. जडेजा गेंदबाजी ने चेन्नई की पारी लड़खड़ा दिया. गिरते विकेटों के बीच कप्तान ऋतुराज ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक जड़ा. उनकी वजह से ही टीम 150 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई.
आखिर में महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ शॉट लगाए, लेकिन अंतिम गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में वह ऑलआउट हो गए. बता दें कि यह इस सीजन में पहली बार है जब धोनी आउट हुए हैं. धोनी ने 11 गेंदों पर 14 रनों बनाए. पंजाब की ओर से हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट लिए.
पांजाब किंग्स की पारी
पांजाब की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसोयू ने शानदार पारी खेली और उनकी बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराने में कामयाब रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए बेयरस्टो ने 46 रन और रिली रोसोयू ने 43 रन की शानदार पारी खेली जिसकी मदद से पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट गवां कर 163 रन बनाए और जीत दर्ज की. प्रभसिमरन सिंह 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए.
अंक तालिका में टीमें
इस मैच में हार के बावजूद चेन्नई की टीम तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है, जबकि पंजाब को दो मैच जीतने से फायदा हुआ है और टीम आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है. इसे में पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं जिंदा है.
कमेंट