लॉस एंजिलिस: कोलंबिया विश्वविद्यालय और सिटी कॉलेज में फिलिस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन करने पर पुलिस कार्रवाई में लगभग 300 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने यह जानकारी दी.
लॉस एंजिलिस स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (यूसीएलए) में बुधवार को फिलिस्तीन समर्थक और इजराइल समर्थक समूहों के बीच झड़प हो गई. फिलिस्तीन समर्थक और इजराइल समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच रात भर यूसीएलए परिसर में हिंसक झड़प हुई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दंगा रोधी साजो-सामान के साथ पुलिस पहुंची. लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी. लाठियों से लैस कुछ लोग दूसरों को पीटते नजर आए. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने पिछले दो हफ्तों में पूरे अमेरिका में अन्य परिसरों में फिलिस्तीन-इजराइल संघर्ष को लेकर किए जा रहे प्रदर्शनों पर भी कार्रवाई की है और करीब 1,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. लॉस एंजिल्स के मेयर करेन बैस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में हिंसा को ‘‘घृणित और अक्षम्य’’ बताया.
कोलंबिया से कुछ ही दूरी पर, न्यूयॉर्क के सिटी कॉलेज में, प्रदर्शनकारियों की कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर पुलिस के साथ झड़प हुई. इस बीच, फ्लैगस्टाफ स्थित नार्थ एरिजोना यूनिवर्सिटी में दंगारोधी पुलिस ने मंगलवार देर रात प्रदर्शन स्थल को खाली करा लिया और प्रदर्शन कर रहे 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इससे पहले प्रदर्शनकारियों को स्थान खाली करने या कार्रवाई की चेतावनी दी थी.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट