SRH Vs RR Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 50वां मुकाबला गुरुवार (2 मई) को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH Vs RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल 2024 में अब तक सबसे शानदार प्रदर्शन राजस्थान का रहा है.
राजस्थान ने 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 8 में जीत हासिल की है और केवल 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. तो वहीं हैदराबाद ने 9 मुकाबलों में से 5 में जीत हासिल की है तो 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से पहले आइए हेड टू हेड (SRH Vs RR Head to Head) आंकड़ों के माध्यम से समझते हैं कि किसका पलड़ा भारी है.
SRH Vs RR हेड टू हेड
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 18 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से दोनों टीमों ने 9-9 मुकाबलों में जीत हासिल की है. यानी हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से दोनों टीमों का पलड़ा बराबर है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है हैदराबाद-
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, टी नटराजन, एडन मारक्रम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस (कप्तान), शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, मयंक मार्कंडेय
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान इस प्लेइंग इलेवन के साथ कर सकती है मुकाबला-
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, संदीप शर्मा, ध्रुव जुरेल, आवेश खान, रविचंद्रन अश्विन, रोवमैन पॉवेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ें-CSK vs PBKS: पंजाब की रोमांचक जीत, 7 विकेट से चेन्नई को हराया
कमेंट