पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से गुरुवार (2 मई) को माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया. कूचबिहार जिले के चंद्रचूड़ सेन ने राज्य में टॉप किया है. वह कूचबिहार के रामभोला हाईस्कूल के छात्र हैं. इन्हें 700 में कुल 693 (99 प्रतिशत) अंक मिले हैं. इस वर्ष कुल 86.31 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है.
टॉप 10 में 57 परीक्षार्थी शामिल हैं. दूसरे स्थान पर पुरुलिया जिला स्कूल के साम्यप्रिय गुरु रहे जिनका प्राप्तांक 692 (98.96 प्रतिशत) है. तीन उम्मीदवारों को तीसरा स्थान मिला है. बालुरघाट हाईस्कूल, दक्षिण दिनाजपुर के छात्र उदयन प्रसाद, न्यू इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट हाईस्कूल, बीरभूम की छात्रा पुष्पिता बंशुरी और नरेंद्रपुर रामकृष्ण विद्यालय, दक्षिण 24 परगना के छात्र नायरितरंजन पाल ने 691 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है.
इस साल कितने छात्रों ने दी परीक्षा?
इस साल लोकसभा चुनाव के कारण मध्यमिक परीक्षा दो फरवरी से शुरू हुई थी जो 12 फरवरी को समाप्त हुई. परीक्षा के लिए 9 लाख 23 हजार 636 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. मध्य शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुल 9 लाख 10 हजार 598 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें 4 लाख 3 हजार 900 छात्र और 5 लाख 60 हजार 698 छात्राएं थीं.
इस साल 7 लाख 65 हजार 252 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है. इस वर्ष की परीक्षा में सात अनिवार्य विषय और 47 वैकल्पिक विषय थे. पास रेट बढ़कर 86.31 फीसदी हो गया है. 2023 में यह दर 86.15 फीसदी थी.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट