अमेरिका की कई यूनिवर्सिटियों में इन दिनों काफी बड़े पैमाने पर इजरायल के द्वारा गाजा पर किए जा रहे हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे है. कई यूनिवर्सिटियों में तो इजारायल समर्थकों और विरोधी समूहों के बीच हिंसक झड़प भी देखने को मिली है. इसको लेकर अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया है.
ट्रंप ने कहा कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी की एक बिल्डिंग को फिलिस्तीन समर्थक छात्रों ने कब्जा कर लिया था हालांकि, न्यूयार्क पुलिस ने उनको जमकर सबक सिखाया जिसे देखकर बहुत मजा आया. इतना ही नहीं पूर्व राष्ट्रपति ने इन प्रदर्शनकारी छात्रों को पागल और हमास का हमदर्द बताया और कहा कि अमेरिका में हमें जिहाद की जरूरत नहीं है.
‘अमेरिका में जिहाद नहीं चाहिए’- ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लकिन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि क्या हमें किसी भी परिस्तिति में गाजा जैसे हमास नियंत्रित आंतकी गढ़ के हजारों शरणार्थियों को अमेरिका में लाना चाहिए? हम ये नहीं कर सकते हैं क्योंकि हमें अपना देश भी चलाना है. हमारा देश अच्छा रहना चाहिए. अमेरिका संकट में है.
उन्होंने कहा कि अगर मैंने कभी ये सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया लेकिन मुझे नहीं लगता है हमारा देश बचेगा. हमारा देश संकट में है. कई ऐसे मुस्लिम देश हैं जिनका हमें सामना करना है. अमेरिका में हमें में जिहाद नहीं चाहिए. हम नहीं चाहते की अमेरिका के महान शहर आतंकवाद के गढ़ बन जाएं. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि एक बार फिर से राष्ट्रपति बनने के बाद वो दोबारा ट्रैवल पर बैन लगा देंगे. शरणार्थियों के अमेरिका आने पर रोक लगा देंगे और आतंकियों को अमेरिका से दूर रखेंगे.
कमेंट