फिरोजाबाद: प्रदेश सरकार में मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को फिरोजाबाद में कहा कि पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार का स्वर गूंज रहा है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन को मिलने वाला वोट पाप में भागीदार बनने जैसा है. सपा, बसपा व कांग्रेस देश के लिए बोझ है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार ठा. विश्वदीप सिंह के पक्ष में मतदान कर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आव्हान किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र की सिरसागंज विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार ठा. विश्वदीप सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जय श्री राम के उदघोष, सिरसागंज वाले बाबा कालेश्वर व बाबा नीम करौली की पावन जनस्थली को नमन करते हुए हुए कहा कि दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण में आपको मतदान करना है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार का स्वर गूंज रहा है. यह स्वर इसलिए गूंज रहा है क्योंकि पिछले 10 वर्षो में मोदी सरकार में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षो में देश की जनता को सुरक्षा, सम्मान और जनहित की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ मिला है. सरकार आपकी आस्था का सम्मान करे, ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है. उन्होंने कांग्रेस, सपा, बसपा पर भी प्रहार करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन व बसपा ने भी इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है लेकिन यह लोग विकास नहीं करा सकते, आपको सुरक्षा व सम्मान नहीं दे सकते. सपा, बसपा व कांग्रेस के लोग राम मंदिर निर्माण भी नही कर सके. यही लोग राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ा रोड़ा थे.
उन्होंने कहा कि जो लोग आपकी आस्था का सम्मान नहीं कर सकते, क्या आप उन्हें अपने गले का हार बनाएंगे, आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है. काशी में काशी विश्वनाथ मंदिर निर्माण हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा में भी जितनी भी भूमि है, वह हमारे भगवान श्री कृष्ण की है. उन्होंने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विरासत और आस्था को सम्मान देने वाली सरकार है तो वही दूसरी तरफ सपा व कांग्रेस के लोग हैं जो आप पर विरासत कर लगाने की बात कर रहे है. मुख्यमंत्री ने जजिया कर का जिक्र करते हुए कहा कि आधी प्राॅपर्टी पर जबरन कब्जा ये देश स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि पिछड़े व अनुसूचित जाति के लोगों का आरक्षण का हिस्सा काटकर मुस्लिमो को देंगे. इसे देश स्वीकार नहीं कर सकता. आज देश में आतंकवाद, नक्सलवाद समाप्त हुआ है. देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. आज यदि पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है. यह नया भारत है.
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1970 में नारा दिया था गरीबी हटाओ. गरीबी नहीं हटी. 54 वर्ष बाद उनका नाती नारा दे रहा है कि गरीबी हटाएंगे. कैसे हटाएंगे, दादी के नारे को पोता तोता की तरह रट रहा है. जब देश पर कोई संकट आता है तो राहुल गांधी देश छोड़कर भाग जाते हैं. कांग्रेस के समय में गरीबों को मिलने वाली योजनाओं में सेंधमारी होती थी लेकिन आज किसान सम्मान निधि हो या कोई अन्य योजना सीधे लाभार्थी के खाते में पैसा जाता है. तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर नए भारत को आत्मनिर्भर और विकसित भारत के रूप में स्थापित करना है. कांग्रेस, सपा व बसपा के लोग आपको सुरक्षा नहीं दे पाए लेकिन आज माफिया और अपराधियों की राम नाम सत्य हो रही है. कांग्रेस, सपा, बसपा सुरक्षा नहीं दे सकते. सुशासन नहीं दे सकते. विकास नहीं करा सकते. गरीब कल्याणकारी योजनाएं नहीं दे सकते. फिर ऐसे बोझ को ढोने से क्या फायदा. कांग्रेस कहती है अल्पसंख्यकों को मनमाना खाने को देंगे. कुछ लोग गो हत्या को बढ़ाने का काम करेंगे. आने वाली पीढ़ियां कोसेंगी. इंडी गठबंधन को मिलने वाला वोट पाप में भागीदार बनने जैसा है. आपको सावधान करने आया हूं. हमने फिरोजाबाद के कांच उद्योग को वैश्विक मंच पर मान्यता दिलाई है. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आगामी 7 मई को भाजपा उम्मीदवार ठॉ. विश्वदीप सिंह के पक्ष में मतदान पर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आव्हान किया.
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, सपा, बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील की. इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज, सांसद चंद्रसेन जादौन, बाबूराम निषाद, महापौर कामिनी राठौर, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, विधायक मनीष असीजा, प्रेमपाल धनगर, पूर्व विधायक हरिओम यादव आदि मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट