आज आईपीएल का मुकाबला तालिका में शीर्ष पर चल रही राजस्थान रॉयल्स और इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ. इस मैच को हैदराबाद ने 1 रन से जीत लिया.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हैदराबाद की ओर से खेल रहे नीतीश रेड्डी और ट्रेविस हेड के अर्धशतक और हेनरिच क्लासेन की शानदार पारी के दम पर टीम ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा. राजस्थान की टीम महज एक रन से चूंक गई.
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी
हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे नीतीश रेड्डी ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों पर तीन चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए. तो वहीं ट्रेविस हेड ने 44 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्के के सहारे 58 रन की पारी खेली. इस मैच में हेड ने इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक भी जड़ा. दोनों खिलाड़ियों के दम पर ही टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाए.
इसके अलावा हैदराबाद की ओर से क्लासेन ने शानदार खेलते हुए 19 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 42 रनों का योगदान दिया. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी टीम को अभिषेक शर्मा के रुप में पहला झटका लगा था. अगले ओवर में अनमोलप्रीत सिंह आउट हुए.
हैदराबाद ने पहले 10 ओवर में 75 रन बनाए थे, लेकिन हेड, नीतीश और क्लासेन की शानदार पारी से टीम ने अगली 60 गेंदों पर 126 रन बटोरे और सिर्फ एक ही विकेट गंवाया. राजस्थान के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने दो विकेट लिए.
राजस्थान रॉयल्स की पारी
राजस्थान की शुरुआत खराब रही थी लेकिन इस मैच में राजस्थान की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग ने शानदार 77 रन बनाए तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने भी अपना कमाल दिखाया. उन्होंने 67 रनों की पारी खेली. लकिन इसके बावजूद 20 ओवर में टीम सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी.
राजस्थान को आखिरी गेंद पर दो रनों की जरूरत थी, लेकिन भुवनेश्वर ने रोवमैन पोवेल को आउट कर एसआरएच को जीत दिला दी. भुवनेश्वर कुमार ने कुल तीन विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत से जहां हैदराबाद ने दो महत्वपूर्ण अंक लिए, जबकि राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता लंबा हो गया.
कमेंट