लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी तथा उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के समक्ष गुरुवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राजकिशोर सिंह (बस्ती) ने अपने तमाम समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
राजकिशोर सिंह के साथ सपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री ब्रजकिशोर सिंह डिम्पल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह शानू, जिला पंचायत सदस्य सदस्य जटाशंकर सिंह, सपा के पूर्व प्रदेश सचिव खादिम हुसैन, पूर्व ब्लाक प्रमुख संत प्रकाश त्रिपाठी, आनन्द सिंह, आसमान सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह पप्पू, धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य निर्मल सिंह, रामअनुज मिश्रा, रवि मोदनवाल, अशोक पाल, अध्यक्ष बस्ती ग्रामप्रधान संघ नीरज सिंह, डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक बस्ती शिव कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष समाजवादी पार्टी हरैया बस्ती जनक प्रसाद वर्मा सहित प्रधान, बीडीसी सदस्य तथा सैंकड़ों की संख्या में बस्ती के नेता भाजपा परिवार में शामिल हुए.
इस दौरान प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, सांसद हरीश द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी श्री हिमांशु दुबे तथा डा. अंकुश त्रिपाठी उपस्थित रहे.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सपा नेता राजकिशोर सिंह का समर्थकों सहित भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के मार्ग पर मिलकर आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि आप सभी के जुड़ने से भाजपा मजबूत होगी. आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में तथा बूथों पर भाजपा को मजबूत करने का काम करेंगे और अबकी बार 400 पार के मोदी जी के संकल्प को पूर्ण करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. देश में गरीब, किसान, महिला व नौजवान की बेहतरी के लिए सरकार की प्रत्येक योजना समर्पित है. मोदी-योगी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में आप सभी सहयोगी बनें. आप सभी का पुनः अभिनंदन.
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनायें जन-जन तक पहुंची है. मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आप सभी भाजपा से जुडे़ है जिसके लिए आप सभी का स्वागत एवं अभिनंदन है. उन्होंने कहा कि राजकिशोर सिंह सपा के मजबूत नेता है, जिनके जुड़ने से भाजपा मजबूत होगी. श्री पाठक ने कहा कि आज विश्व पटल पर भारत की स्थिति बहुत मजबूत हुई है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाओं से जन-जन का विश्वास भाजपा के प्रति मजबूत हुआ है. भाजपा सरकार में सबका सम्मान, सबको सुरक्षा की गारंटी है.
ये भी पढ़ें- असम की पूर्णिमा देवी बर्मन ब्रिटेन वन्यजीव धर्मार्थ पुरस्कार से सम्मानित
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान फिर बेनकाब, अल्पसंख्यक सांसद ने सीनेट में उठाया हिंदू लड़कियों के जबरन कन्वर्जन का मामला
हिंदुस्थान समाचार
कमेंट