नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के भारत विरोधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दोहराया कि जाहिर है कि कनाडा में पृथकता, उग्रवाद और हिंसा को राजनीतिक सक्रियता की अनुमति दी जा रही है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि कनाडा के रवैया से द्विपक्षीय संबंधों पर ही असर नहीं पड़ता बल्कि इससे हिंसा और अपराधिक गतिविधियों का माहौल भी बनता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जब एक कार्यक्रम में भाग लिया था जिसमें खालिस्तान के पक्ष में के नारे लगाए गए थे उस समय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया गया था.
India strongly protests 'Khalistan' slogans at a public event attended by Canadian leaders:https://t.co/ELigT7BEDl pic.twitter.com/7k9DCl2yAv
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 29, 2024
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को झटका, पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह BJP में शामिल
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के हालिया बयान में कुछ नया नहीं
उल्लेखनीय है कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया था. हाल में उन्होंने कनाडा के सिखों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया था जिसमें कुछ लोगों ने खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान फिर बेनकाब, अल्पसंख्यक सांसद ने सीनेट में उठाया हिंदू लड़कियों के जबरन कन्वर्जन का मामला
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट