नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज उत्तर प्रदेश के रायबरेली और अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. कांग्रेस की विज्ञप्ति के अनुसार, राहुल गांधी इस बार रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है.
'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए श्री @RahulGandhi को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से और श्री किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है। pic.twitter.com/AyFIxI62XH
— Congress (@INCIndia) May 3, 2024
उल्लेखनीय है राहुल इससे पहले अमेठी से ही चुनाव लड़ते रहे हैं. उन्होंने पहली बार 2004 में अमेठी से चुनाव जीता. इसके बाद लगातार तीन बार अमेठी से चुनकर लोकसभा पहुंचे. 2019 में उन्हें अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा. गनीमत यह रही कि राहुल ने केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ा और यहां से वह जीते.
सात चरण में होने वाले आम चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को रायबरेली और अमेठी में मतदान होना है. लंबे समय तक यह दोनों सीटें परंपरागत रूप से नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों के पास रही हैं. अमेठी से इस बार भी भाजपा ने केंद्रीयमंत्री स्मृति ईरानी को मैदान पर उतारा है. 2019 में रायबरेली से सोनिया गांधी ने जीत हासिल की थी. इस बार अमेठी से प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की चर्चा रही है. मगर कांग्रेस ने यहां से शर्मा को टिकट देकर प्रियंका के चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया.
ये भी पढ़ें- अफ्रीकी राष्ट्र नामीबिया के लिए UPI जैसा इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम बनाएगी NPCI, BON के साथ समझौता
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को झटका, पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह BJP में शामिल
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट