संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान को भारत ने सख्त जवाब दिया है. दरअसल, हाल ही में UNGA में अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान के मुनीर अकरम ने कश्मीर, नागरिकता अधिनियम और राम मंदिर जैसे मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए भारत को घेरने की कोशिश की थी. जिसको लेकर संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. रुचिरा ने UNGA में पाकिस्तान को सख्त जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान को इन सभी मुद्दो पर बोलने का अधिकार नहीं है क्योंकि इन सभी पहलुओं पर ‘सबसे संदिग्ध ट्रैक रिकॉर्ड’ उसी का रहा है.
गुरुवार को ‘कल्चर ऑफ पीस’ की सभा में बोलते हुए रुचिरा कंबोज ने कहा, ‘हम इस चुनौतीपूर्ण समय के बीच शांति की संस्कृति विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं, हमारा ध्यान रचनात्मक बातचीत पर है. ऐसे में हमने एक खास प्रतिनिधिमंडल की टिप्पणियों को अलग रखने का फैसला किया है, जिसमें न केवल शिष्टाचार की कमी है, बल्कि उनकी विनाशकारी और हानिकारक प्रकृति से हमारे सामूहिक प्रयासों में भी बाधा आती है.’
यह भी पढ़ें-हेमंत सोरेन की ईडी द्वारा गिरफ्तारी जायज, हाई कोर्ट ने चुनौती देने वाली याचिका की खारिज
कमेंट