Delhi Liqour Scam: दिल्ली शराब घोटाले मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिक दायर की थी. केजरीवाल के द्वारा उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ दायर की गई याचिका पर शुक्रवार (3 मई) को सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने सुनवाई की. दिल्ली सीएम के वकील की दलीलों को सुनने के बाद से जजों ने कहा कि वह आम चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अतंरिम जमानत याचिका पर विचार कर सकते हैं. हालांकि, इस मामले पर कोर्ट मंगलवार को फैसला करेगा.
वहीं कोर्ट के इस फैसले के बाद से ईडी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कोई भी फैसला सुनाए जाने से पहले ईडी को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका मिलना चाहिए. जिसपर कोर्ट ने कहा कि इस पर अभी कोई विचार नहीं किया जा रहा है क्योंकि इसमें समय लगेगा.
यह भी पढ़ें-मुख्तार के भाई अफजाल को हाई कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, क्या गाजीपुर से लड़ पाएंगे चुनाव?
कमेंट