कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में प्रधानमंत्री एवं भाजपा के शीर्ष नेता नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी तीसरी और आखिरी जनसभा को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि जिन्होंने बंगाल को लूटा है उन्हें छोड़ेंगे नहीं.
"Will not spare those who played with future of your children": PM Modi attacks TMC in Birbhum
Read @ANI Story | https://t.co/nrDdc41sbt#PMModi #TMC #Birbhum pic.twitter.com/xvHqkrTIsK
— ANI Digital (@ani_digital) May 3, 2024
मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले से तृणमूल नेताओं का असली चरित्र सामने आया है. उन्होंने गारंटी देते हुए कहा कि मैं बंगाल के लोगों को लूटने वालों को नहीं छोड़ूंगा. जिले के बोलपुर में मोदी ने कहा कि बीते 10 साल मोदी ने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत की. मैंने अपने समय का पल-पल आपकी, देश की सेवा में पूरे कर्तव्य भाव से, पूरी नम्रता से समर्पित किया है इसलिए आज देश ने वो उपलब्धियां भी हासिल की हैं जो कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर पाई.
मोदी ने कहा कि तृणमूल शिक्षक भर्ती घोटाला करके आपके बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल रही है. 25 हजार से अधिक शिक्षकों को अदालत ने बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने नौकरी के योग्य उम्मीदवारों की मदद का आश्वास देते हुए कहा कि मैंने भाजपा बंगाल से अनुरोध किया है कि जो युवा इस घोटाले का शिकार हुए हैं, उनकी सहायता के लिए एक कानूनी सेल और एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्थापित करें. मैं बंगाल के युवाओं को आश्वासन देता हूं कि जिन लोगों ने आपको परेशान किया है, उन्हें दंडित किया जाएगा.
मोदी ने आगे कहा कि तृणमूल और कांग्रेस केवल अपने वोट बैंक के बारे में चिंतित हैं, इसलिए वे सीएए के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं, जिसका उद्देश्य विभाजन के दौरान पड़ोसी देश में बचे लोगों की सहायता करना है. तृणमूल और कांग्रेस को आपके भविष्य की चिंता नहीं है; उन्हें केवल अपने वोट बैंक की परवाह है. वे नहीं चाहते कि हम उन समुदायों को न्याय प्रदान करें जो विभाजन के बाद अपना देश छोड़कर भागने को मजबूर हुए.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट