लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं. अब महाराष्ट्र से कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए.
मुंबई के पूर्व सांसद निरुपम ने लगभग दो दशक पहले अविभाजित शिवसेना को छोड़ दिया था. अब वह विभाजित हो चुकी शिवसेना में शामिल हो गए. संजय निरुपम के साथ में उनकी पत्नी और बेटी भी शिवसेना (शिंदे) में शामिल हो गईं.
कांग्रेस ने पिछले महीने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया था. बता दें कि संजय निरुपम इससे पहले अविभाजित शिवसेना के हिंदी मुखपत्र ‘दोपहर का सामना’ के संपादक रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Video- स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, मंच पर भाषण के दौरान हुआ हमला
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, अमित शाह फेक वीडियो मामले में कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी गिरफ्तार
कमेंट