RCB Vs GT Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 52वां मुकाबला शनिवार (4 मई) को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइंटस (RCB Vs GT) के बीच मुकाबला होगा.
इन दोनो टीमों के बीच इससे पहले 28 अप्रैल को भी मुकाबला हुआ था. जिसमें बेंगलुरु ने गुजरात को उसी के घर में 9 विकेट से मात दे दिया था. ऐसे में आज के मुकाबले में गुजरात हर हाल में बेंगलुरु से अपने हार का बदला लेना चाहेगी. हालांकि, इस मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ने वाला है आइए हेड टू हेड आंकड़ों (RCB Vs GT Head to Head) के माध्यम से समझते हैं.
RCB Vs GT हेड टू हेड
गुजरात टाइंटस एक नई आईपीएल टीम है ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से गुजरात ने ज्यादा मुकाबले खेले नहीं हैं. बेंगलुरु और गुजरात के बीच अब तक केवल 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 2 मुकाबलों में बेंगलुरु ने जीत हासिल की है तो वहीं बाकि के 2 मुकाबले गुजरात के नाम रहे हैं. यानी हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से दोनों ही टीमें मजबूती के मामले में एक दूसरे के बराबर हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, संदीप वारियर, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा
यह भी पढ़ें-KKR vs MI: कोलकाता ने मुंबई को 24 रनों से दी मात, स्टार्क ने 19वें ओवर में चटकाए तीन विकेट
कमेंट