लोकसभा चुनाव 2024 के बीच शनिवार (4 मई) को प्रधानमंत्री ने झारखंड का दौरा किया इस दौरान पीएम ने पलामू में चियांकी एयरपोर्ट मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक वो स्थिति थी जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में जा जाकर रोती थी. वो वक्त चला गया जब हम दुनिया में जाकर रोते रहे. आज स्थिति ये है कि पाकिस्तान दुनिया में जा जाकर रो रहा है. ‘बचाव-बचाव’ चिल्ला रहा है. आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के इस शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं लेकिन मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है.”
#WATCH पलामू, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "एक वो स्थिति थी जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में जा जाकर रोती थी। वो वक्त चला गया जब हम दुनिया में जाकर रोते रहे। आज स्थिति ये है कि पाकिस्तान दुनिया में जा जाकर… pic.twitter.com/gNcBRbqzD0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
उन्होंने कहा कि वे संविधान को आंच नहीं आने देंगे. पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को किसी हाल में छिनने नहीं देंगे. मोदी ने कहा कि मेरे जीवन को आप भली-भांति जानते हैं. मैं गरीबी का जीवन जीकर आया हूं. मैंने गरीबी को जीया है. गरीब की जिंदगी कितनी तकलीफ वाली होती है, उससे मैं गुजरते-गुजरते यहां आया हूं. इसलिए 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणाओं ने मेरे अपने जीवन के अनुभव से जन्म लिया है. ये आंसू वही समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो, जिसने मां को धुंए में खासते देखा नहीं उसे ये आंसू कभी समझ नहीं आ सकते.
मोदी ने कहा कि जिसने अपना पेट बांधकर मां को सोते नहीं देखा, जिसने लोटा भर पानी पीकर मां को भूख मिटाते नहीं देखा, जिसने अपनी बीमारी को छिपाते नहीं देखा, शौचालय के अभाव में पीड़ा और अपमान सहते नहीं देखा वो मोदी के इन आंसुओं का मर्म नहीं समझेगा लेकिन ये कांग्रेस के शहजादे मोदी के आंसुओं में खुशी ढूंढ रहे हैं. कहते हैं कि मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं. वे तो गर्व से कहते हैं कि उनके घर में कई प्रधानमंत्री थे. वे चांदी के चम्मच से खाते रहे. गरीब की, दलित और आदिवासी झोपड़ी में फोटो खिंचवाते रहे लेकिन गरीब के लिए कुछ नहीं किया.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, सूरत, इंदौर के बाद अब पुरी में भी प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
कमेंट