पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हालत लगातर खराब होती जा रही है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बार फिर से निकाह और वलीमे में ‘वन डिश’ मेन्यू लागू करने का फैसला किया है. पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम शरीफ ने बीते 1 मई को घोषणा करते हुए ‘वन डिश’ मेन्यू कड़ाई से लागू कर करने के निर्देश दे दिया. इतना ही नहीं उन्होंने इस नियम को नहीं मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है.
क्या है “वन डिश” मेन्यू?
पाकिस्तान के खस्ता हालत को देखते हुए काफी समय पहले “वन डिश” मेन्यू का नियम लाया गया था. जिसके तहत शादियों और वलीमे में एक व्यक्ति को एक तरह का डिश भी परोसे जाने का नियम हैं. यह नियम काफी पहले लाया गया था हालांकि अब एक बार फिर से इस नियम पर पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम शरीफ से कड़ाई करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें-‘शहजादे को सरहद पार से मिल रहा प्यार’, पाकिस्तान नेता ने फिर की राहुल गांधी की तारीफ, तो बीजेपी ने कसा तंज
कमेंट