अमेरिका में कई विश्वविद्यालयों में पिछले काफी दिनों से फिलिस्तीन के समर्थन में प्रर्दशन किए जा रहे हैं और प्रदर्शनकारी छात्रों ने अमेरिकी विश्वविद्यालयों को पंगू बना दिया था. हालांकि, अब इसको लेकर अमेरिकी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के तंबू उखाड़ फेंके हैं और कई सारे छात्रों के गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
बता दें कि अरबपति जॉर्ज सोरोस के फंडिंग पर कई दिनों से इजरायल-हमास की आड़ में यहूदी विरोधी आंदोलन चल रहा था. इस आंदोलन में छात्रों की भेष में कई आंदोलनजीवी भी शामिल हैं जो छात्रों को भ्रामक तथ्यों में फंसाकर फिलिस्तीन के समर्थन में खड़ा करना चाहते हैं.
हालांकि, अब अमेरिकी पुलिस ने इस आंदोलन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कोलंबिया और न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों को अपने हिरासत में ले लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने उनके द्वारा जबरन लगाए गए तंबुओं को भी उखाड़ कर फेंक दिया है. जानकारी के अनुसार अब तक इस प्रदर्शन में शामिल कुल 2300 से अधिक छात्र गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
कमेंट