दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के महापर्व ‘लोकसभा चुनाव’ को देखने के लिए 23 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों से जुड़े हुए 75 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भारत पहुंचे हुए हैं. इसकी जानकारी रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दी.
राजीव कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे निमंत्रण पर 23 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों से जुड़े 75 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि हमारे चुनावों को देखने के लिए यहां आए हैं.”
राजीव कुमार ने कहा, “लगभग दस या उससे अधिक अध्यक्ष और विभिन्न देशों के मुख्य चुनाव आयुक्तों के समकक्ष यहां मौजूद हैं. यह खुलासा करने की हमारी स्थापित नीति के अनुरूप है, मजबूत स्थिति से काम करते हुए कि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. इसलिए हमने उन्हें आमंत्रित किया है. वे पांच शहरों और पांच राज्यों में जा रहे हैं और वे बूथों पर भी जाएंगे और देखेंगे कि भारत में लोकतांत्रिक उत्सव कैसे मनाया जा रहा है?”
राजीव कुमार ने कहा, “प्रेस वहां है, राजनीतिक दल वहां हैं, एजेंट वहां हैं इसलिए हमने उन्हें हमारी नीति पर आने और मतदान करने के लिए आमंत्रित किया है… यह हर किसी का अधिकार है, हर किसी की जिम्मेदारी है, इसलिए हम लोगों से बड़ी संख्या में आने की बार-बार अपील कर रहे हैं. हालांकि, दो चरणों में मतदान प्रतिशत 66 या उससे अधिक रहा है, जो एक अच्छा प्रतिशत है लेकिन निश्चित रूप से तीसरे चरण और उसके बाद के चरणों में मतदाता इसे भी पार कर जाएंगे.”
#WATCH | Chief Election Commissioner, Rajiv Kumar says, "It's a matter of great pleasure and satisfaction that on our invitation, the international visitors from 23 countries, more than 75 in number, are here to witness, to do as a visitor our elections, to watch our elections.… pic.twitter.com/t9uPShNHZI
— ANI (@ANI) May 5, 2024
कमेंट