MI Vs SRH Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 55वां मुकाबला सोमवार (6 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI Vs SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. एक तरफ जहां मुंबई आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बनाने की रेस में अभी भी बनी हुई है.
इन दोनों के बीच 27 मार्च को भी मुकाबला हुआ था जिसको हैदराबाद ने अपने नाम कर लिया था. ऐसे में आज इन दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. आइए जानते हैं इन दोनो टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड (MI Vs SRH Head to Head) के बारे में…
MI Vs SRH हेड टू हेड
मुंबई और हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल में कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 12 मुकाबलों में मुंबई ने जीत हासिल की है तो वहीं 10 मुकाबले हैदराबाद के नाम रहे हैं. बता दें कि साल 2023 में इन दोनो टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों मुकाबले को मुंबई ने अपने नाम कर लिया था. हालांकि, इस साल 22 मार्च को इनके बीच खेला गया मुकाबला हैदराबाद के नाम रहा था.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, नमन धीर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मयंक मारकंडे, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
यह भी पढ़ें-ICC Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी-20 विश्व कप 2024 के लिए श्रीलंका ने किया क्वालीफाई
कमेंट