जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के वाहन पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले को कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने स्टंटबाजी बताया था. इस पर भाजपा ने चन्नी के इस बयान पर कांग्रेस को घेरते हुए पलटवार किया है.
कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने वायुसेना के वाहन पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले को लेकर कहा था कि हमले नहीं हो रहे हैं. जब भी चुनाव आता है तो भाजपा को जिताने के लिए ऐसे स्टंट खेले जाते हैं. चन्नी के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी. चन्नी के इस बयान को लेकर कांग्रेस सवालों के घेरे में आ गई है. इस बयान को लेकर भाजपा पलटवार किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने इसके जवाब में कहा कि देश के जवानों को लेकर घटिया राजनीति केवल कांग्रेस ही कर सकती है. भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, “चरणजीत सिंह चन्नी का दिमाग खराब हो गया है. किसी मुख्यमंत्री की तरफ से ऐसा बयान शोभा देता है? देश के जवानों को लेकर ऐसी घटिया राजनीति केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. यही उनके संस्कार हैं.”
पुंछ पर वायुसेना के वाहन पर हुए हमले को लेकर चरणजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा जब इलेक्शन आते हैं तो ऐसे स्टंट खेले जाते हैं. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “ये तैयार करके हमले करवाए जाते हैं. भाजपा को जिताने का स्टंट होता है, इसमें सच्चाई नहीं होती. लोगों को मरवाने और लोगों की लाशों पर खेलना भाजपा को आता है.”
कमेंट