पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए बड़ा बयान दिया है. आचार्य प्रमोद ने कहा कि राहुल गांधी का प्लान है कि वह राम मंदिर के फैसले पलट देंगे. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस फिर सत्ता में आती है तो वो राम मंदिर पर फैसला पलट देगी.
आचार्य ने कि राहुल गांधी ने अपने करीबी सहयोगियों के साथ बैठक में कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद वे एक महाशक्ति आयोग यानी सुपरपावर कमीशन बनाएंगे और राम मंदिर के फैसले को वैसे ही पलट देंगे जैसे राजीव गांधी ने शाह बानो के फैसले को पलट दिया था.
आपको बता दें कि अप्रैल 1978 में 62 वर्षीय मुस्लिम महिला शाह बानो ने पति से तीन तलाक मिलने के बाद अदालत में गुजारा भत्ता पाने के लिए एक याचिका दायर की थी. इस पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने शाह बानो के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा.
इसके बाद तत्कालीन राजीव गांधी सरकार ने मई 1986 को मुस्लिम महिला (विवाह विच्छेद पर अधिकार संरक्षण) अधिनियम पारित किया. संसद में अधिनियम पास होने के बाद शीर्ष अदालत के फैसले को रद्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- ICC T20 World Cup 2024 में आतंकी हमले की धमकी, जानिए किन स्थानों पर होंगे भारत के मुकाबले?
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के खिलाफ 180 से अधिक वाइस चांसलर्स और शिक्षाविदों ने लिखा लेटर, क्या है मामला?
कमेंट