DC Vs RR Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 56वां मुकाबला मंगलवार (7 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC Vs RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. दिल्ली ने इस साल अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 5 में जीत हासिल की है तो वहीं 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 8 में जीत हासिल की है और केवल 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.
आज ये दोनों टीमें एक बार फिर से एक-दूसरे से मुकाबले करने वाली है. इससे पहले 28 मार्च को इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें राजस्थान ने जीत हासिल कर लिया था. ऐसे में आज दिल्ली हर हाल में अपने हार का बदला लेना चाहेगी. आइए हेड टू हेड रिकॉर्ड (DC Vs RR Head to Head) से समझते हैं इन दोनों में किसका पलड़ा भारी है.
DC Vs RR हेड टू हेड
आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 15 मुकाबलों में राजस्थान ने जीत हासिल किए हैं तो 13 मुकाबले दिल्ली के नाम रहे हैं. यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड के हिसाब से राजस्थान का पलड़ा भारी लग रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शाई होप, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, एनरिक नॉर्किया
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने डाला वोट, मतदाताओं से की वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाने की अपील
कमेंट