लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे फेज का मतदान मंगलवार (7 मई) को सुबह 7 बजे शुरू हो गया था. तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के कुल 93 सीटों पर वोटिंग हुई. जिसमें कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. तीसरे फेज का वोटिंग प्रतिशत जारी हो गया है. तीसरे फेज में लगभग 67.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
यहां देखें राज्यों की वोटिंग प्रतिशत
असम – 81.71%
बिहार- 58.18%
छतीसगढ़- 71.06%
दादर नगर हवेली अंडमान और दीव- 69.87%
गोवा- 75.20%
गुजरात- 59.51%
कर्नाटक- 70.41%
मध्य प्रदेश- 66.05%
महाराष्ट्र- 61.44%
उत्तर प्रदेश- 57.34%
पश्चिम बंगाल- 76.52%
यह भी पढ़ें-7 महीने से जारी युद्ध का होगा अंत? संघर्ष-विराम प्रस्ताव के लिए हमास तैयार
कमेंट