कुलगाम जिले में देररात तक चली मुठभेड़ के बाद मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर बासित अहमद डार सहित 3 आतंकियों को मार गिराया है.
पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार रेडवानी इलाके में देररात तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसके बाद सुबह फिर से गोलीबारी शुरू हो गई. इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद सोमवार शाम को इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी. देर रात अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मुठभेड़ में शामिल आतंकवादी इलाके से भाग न सकें. उन्होंने कहा कि सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. एहतियातन यातायात और आम लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में 4 मई को वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया था. इसमें एक जवान शहीद हो गया, जबकि 4 जवान घायल हो गए. इस हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है.
आपको बता दें कि पुंछ में हुआ ये हमला पहला नहीं बलकि इससे पहले जनवरी में सेना के एक काफिले पर हमला हुआ था. आतंकियों ने सेना के काफिले पर गोलिबारी की थी.
कमेंट