लोकसभा चुनाव 2024 के बीच हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से अपना समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. इतना ही नहीं उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के साथ रहने की बात भी कही है. बता दें कि ये तीन निर्दलीय विधायक मंगलवार को रोहतक पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी से अपना समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया. वहीं एक और निर्दलीय विधायक इनके संपर्क में बताया जा रहा है.
निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलन और धर्मपाल गोंधर ने बीजेपी से समर्थन वापस लेने का कारण बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को बताई है. इन तीनों के समर्थन वापस लेने से नायब सिंह सैनी सरकार संकट में नजर आ रही है. गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने बहुमत साबित किया था.
लोगों का मौजूदा सरकार से मोह भंग हो गया- हुड्डा
वहीं निर्दलीय विधायकों के काग्रेंस खेमे में आने के बाद से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने उनका स्वागत किया और कहा कि इससे साफ हो गया है कि लोगों का मौजूदा सरकार से मोह भंग हो गया है और जनभावना को देखते हुए इन्होंने ये बड़ा फैसला लिया है जो ठीक समय पर लिया गया ठीक फैसला है.
यह भी पढ़ें-के. कविता को डबल झटका, CBI केस में भी बढ़ी न्यायिक हिरासत
कमेंट