SRH Vs LSG Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 57वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार (8 मई) को खेला जाएगा. जहां सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH Vs LSG) के बीच मुकाबला होगा. इस शानदार मुकाबले को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ऐसे में आइए इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड (SRH Vs LSG Head to Head) के जरिए समझते हैं कि आज के मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है.
SRH Vs LSG हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जांयट्स एक नई आईपीएल टीम है इसी वजह से हैदराबाद से उसके ज्यादा मुकाबले नहीं हुए हैं. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं और तीनों लखनऊ के नाम रहे हैं. यानी अब तक हैदराबाद ने लखनऊ के खिलाफ एक भी मुकाबले में जीत हासिल नहीं किया है. हेड टू हेड रिकॉर्ड के हिसाब से लखनऊ का पलड़ा काफी ज्यादा भारी है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नीतिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
लखनऊ सुपर जांयट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसीन खान, यश ठाकुर
यह भी पढ़ें-दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया, संजू सैमसन की कप्तानी पारी नहीं आई काम
कमेंट