मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश बैतूल में एक बड़ा हादसा हो गया. मंगलवार रात बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के गौला गांव से लौटते समय मतदान कर्मियों को ले जा रही एक बस में आग लग गई. हालांकि इस दौरान किसी कर्मी के हानी होने की खबर नहीं है.
बताया जा रहा है कि मतदान कर्मी बस से कूद गये और सुरक्षित बच गये. बस से कूदने के कारण कुछ कर्मचारियों को आंशिक चोट आई है. हालांकि इस हादसे में चार ईवीएम के पार्ट्स खराब हो गए.
#WATCH | Madhya Pradesh: A bus, carrying polling personnel, burst into flames while returning from Goula Village in the Multai assembly constituency of Betul Lok Sabha constituency last night. The polling personnel jumped off the bus and were safe. However, four EVMs suffered… pic.twitter.com/wlqMXrlB2z
— ANI (@ANI) May 8, 2024
बस में मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूडर , 277 गेहूबारसा, 278 गेहूं बारसा क्रमांक 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल केंद्रों के मतदान कर्मी सहित मतदान सामग्री थी. दो मतदान केंद्रों की सामग्री पूरी तरह से सुरक्षित बच गई है जबकि आग लगने से चार केंद्रों की कुछ–कुछ सामग्री जल गई है.
बैतूल कलेक्टर और डीएम नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया, “हमने चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट भेजी है. वहां से निर्देश आने के बाद हम अगला कदम उठाएंगे… सभी मतदान कर्मी सुरक्षित हैं. उन्होंने अपनी मतदान सामग्री यहां जमा कर दी है… प्रथम दृष्टया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह एक यांत्रिक खराबी थी…”
बैतूल के एसपी निश्चल झारिया ने बताया, “मतदान कर्मी छह मतदान केंद्रों की ईवीएम लेकर चले गए… यांत्रिक खराबी के कारण आग लग गई. दो ईवीएम बिल्कुल क्षतिग्रस्त हैं, जबकि चार अन्य के पार्ट्स को थोड़ा नुकसान हुआ है. वहां 36 लोग थे बस में. दरवाजे जाम हो जाने के कारण वे किसी तरह बस की खिड़कियों का शीशा तोड़कर बस से बाहर कूद गए. उन्हें कोई चोट नहीं आई…उन्हें दूसरी बस से आगे भेज दिया गया…मामला दर्ज कर लिया गया है इस संबंध में.”
#WATCH | Betul Collector & DM Narendra Kumar Suryavanshi says, "We have sent a report to the Election Commission. We will take the next steps after instructions come from there…All the polling personnel are safe. They deposited their polling material here…Prima facie, as per… pic.twitter.com/ZMnGrG3sys
— ANI (@ANI) May 8, 2024
कमेंट