लोकसभा चुनाव 2024 के बीच अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में नजर आ रहे सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पर से बुधवार (8 मई) को इस्तीफा दे दिया. सैम पित्रादा के इस्तीफे की जानकारी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि पित्रोदा ने अपनी मर्जीसे इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, जिसे पार्टी से स्वीकार कर लिया है.
गौरतलब है कि बुधवार को सुबह एक पित्रोदा की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वो भारत के ईस्ट के लोगों को चाइनीज और साउथ के लोगों को अफ्रीकन की तरह दिखते हैं की बात कही थी. उस वीडियो के सामने आने के बाद से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई थी. हालांकि, कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया था और अब पित्रोदा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
श्री सैम पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।
Mr. Sam Pitroda has decided to step down as Chairman of the Indian Overseas Congress of his own accord. The Congress…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 8, 2024
यह भी पढ़ें-‘पूर्वी भारत के चीन और दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकन लगते हैं…’, सैम पित्रोदा का एक और विवादित बयान
यह भी पढ़ें-‘कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी…’, सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर बोले PM
कमेंट