एक तरफ जहां कोरोना महामारी के बाद से ही पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से उभरने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है. वहीं अब भारत ने दुनिया के सामने एक और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. दरअसल, भारत सबसे ज्यादा रेमिटेंस हासिल करने वाला देश बन गया है. इतना ही नहीं भारतीयों ने इतिहास रचते हुए पहली बार 100 अरब डॉलर से ज्यादा की राशि भेजने का रिकॉर्ड बनाया है.
UN के तहत काम करने वाले ‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन’ (IOM) ने ‘वर्ल्ड माइग्रेशन-2024’की अपनी रिपोर्ट जारी की है. जिसमें साल 2022 के तमाम देशों के रेमिटेंस के आंकड़ें जारी किए गए हैं. दरअसल, विदेशों में काम करने वाले लोगों के स्वेदश में भेजे गए पैसे को रेमिटेंस कहते हैं और भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है.
IOM के रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में विदेश में रहने वाले भारतीयों ने देश में कुल 111 अरब डॉलर राशि भेजी है. वहीं सबसे ज्यादा रेमिटेंस हासिल करने वाले देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मेक्सिको, तीसरे पर चीन तो चौथे पर फिलीपींस और पाचंवें पर फ्रांस मौजूद है.
बता दें कि इससे पहले चीन कई बार सबसे ज्यादा रेमिटेंस हासिल करने वाला देश रहा है लेकिन वो कभी भी 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, रंगभेद वाले बयान के विवादों के बीच लिया फैसला
कमेंट