SRH Vs LSG Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 57वां मुकाबला बुधवार (8 मई) को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. जहां सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH Vs LSG) की टीमें आमने-सामने थीं. इस शानदार मुकाबले को हैदराबाद ने ऐतिहासिक अंदाज में अपने नाम कर लिया है. हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते 10 विकेट से इस मुकाबले में जीत हासिल की है. आइए इस मुकाबले की मैच रिपोर्ट (SRH Vs LSG Match Report) पर नजर डालते हैं.
लखनऊ सुपर जायंटस की पारी
इस मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से सबसे अधिक आयुष बदोनी ने 30 गेंदों में नाबाद 50 रन, निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में नाबाद 48 रन और कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंदों में 29 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट तो कप्तान पैट कमिंस ने 1 विकेट हासिल किया.
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी
लखनऊ के द्वारा दिए गए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी आसानी से इस मुकाबले को जीत लिया. ना सिर्फ जीत लिया बल्कि इतिहास रच दिया. हैदराबाद ने 9.4 ओवर में 167 रन बनाकर आईपीएल 2024 की अपनी 7वीं जीत हासिल की है. हैदराबाद ने बिना विकेट गंवाए 62 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल करते हुए सबको हैरान कर दिया है. हैदराबाद की तरफ से सबसे अधिक ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में नाबाद 89 रन और अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में नाबाद 75 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें-राम मंदिर, विरासत कर, और अब रंगभेद… सैम पित्रोदा के वो 5 बयान जिसपर जमकर हुआ विवाद
कमेंट