भारतीयों के बहिष्कार अभियान के बाद से मालदीव की हालत खराब होती जा रही है. मालदीव की अर्थव्यवस्था में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. जानकारी के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक लगभग 42 प्रतिशत भारतीय पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है. जिसको देखते हुए हाल ही में मालदीव के पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैसल ने खराब अर्थव्यवस्था का हवाला देकर भारतीयों से मालदीव आने का आग्रह किया था. वहीं अब मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने पहुंचे हैं.
मूसा जमीर अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर भारत पहुंचे है. उन्होंने इसको लेकर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वो भारत दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलेंगे और भारत-मालदीव के बीच सहयोग पर चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें-‘प्लीज हमारे पर्यटन का हिस्सा बने..’, भारतीय पर्यटकों के लिए गिड़गिड़ा रहा मालदीव
यह भी पढ़ें-भारतीयों ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, चीन को पछड़ाकर सबसे ज्यादा रेमिटेंस हासिल करने वाला देश बना भारत
कमेंट