Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश के चुनाव दौरे पर रहेंगे. वह सबसे पहले भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट पहुंचेंगे. इसके बाद फतेहपुर जिले के बिंदकी में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा ने एक्स हैंडल पर अध्यक्ष जेपी नड्डा के आज के चुनाव कार्यक्रम को साझा किया है.
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, नड्डा दोपहर 12:50 बजे चित्रकूट जिले के प्रवेश द्वार बेड़ी पुलिया स्थित गोस्वामी तुलसीदास राजकीय कॉलेज में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो दोपहर 2:40 बजे फतेहपुर जिले की प्रमुख अनाजमंडी बिंदकी में जनसभा को संबोधित करेंगे. नड्डा इस बार के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda की 9 मई, 2024 को उत्तर प्रदेश में जनसभाएं।
लाइव देखें:
📺https://t.co/ZFyEVldUYK
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/2Yo3U0BzhJ— BJP (@BJP4India) May 8, 2024
यह भी पढ़ें-चंदौली में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से 4 की मौत
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट