PBKS Vs RCB Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 58वां मुकाबला गुरुवार (9 मई) को धर्मशाला में खेला जाएगा. जहां पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS Vs RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ऐसे में आइए हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से समझते हैं कि आज इन दोनों में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है.
PBKS Vs RCB हेड टू हेड
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 17 मुकाबलों में पंजाब ने जीत हासिल की है तो वहीं 15 मुकाबले बेंगलुरु के नाम रहे हैं. हेड टू हेड रिकॉर्ड के हिसाब से पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी है. हालांकि, बीते 25 मार्च को भी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें बेंगलुरु ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया था.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
यह भी पढ़ें-हेड-अभिषेक के तूफान में उड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स, हैदराबाद ने मात्र 9.4 ओवर में चेज किया लक्ष्य
कमेंट