रुद्रप्रयाग/गौरीकुंड: भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली गुरुवार प्रात: 8ः30 बजे गौरामाई मंदिर गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर गई. श्रद्दालुओं और गौरीगांव के स्कूली बच्चों ने बाबा केदार का जयघोष कर पंचमुखी डोली पर पुष्प वर्षा की . केदारनाथ पैदल मार्ग पर जिला प्रशासन, पुलिस, गढवाल मंडल विकास निगम तथा स्थानीय दुकानदारों ने देव डोली का स्वागत किया. केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे.
भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को कई दशकों से बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयं सेवक एवं हक- हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम तक पहुंचाते हैं.
#WATCH | Uttarakhand: Lord Kedarnath's Panchmukhi Doli departed for Kedarnath Dham from its third stop Gauramai Temple Gaurikund today at 8.30 am.
On 6th May, the Devdoli reached Shri Omkareshwar Temple Ukhimath from Shri Vishwanath Temple Guptkashi for its stay and reached its… pic.twitter.com/kiq5tpmyYr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 9, 2024
छह मई को देवडोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास के लिए पहुंची और सात मई को दूसरे पड़ाव फाटा पहुंची. आठ मई देर शाम डोली गौरामाता मंदिर गौरीकुंड पहुंची. गौरी माई मंदिर गौरीकुंड से आज बाबा की डोली अपने धाम हिमालय के लिए रवाना हुई. इसके सायंकाल केदारनाथ धाम पहुंचने की संभावना है. यहां डोली भंडार गृह में रात्रि प्रवास करेगी और दस मई को अक्षय तृतीया की पावन बेला में बाबा केदार के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे.
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि देश-विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु भी डोली के साथ केदारनाथ जा रहे हैं. आज गौरीकुंड में केदारनाथ धाम के पुजारी शिवशंकर लिंग, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण एवं यदुवीर पुष्पवान, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, प्रबंधक कैलाश बगवाड़ी, संजय तिवारी,भरत कुर्मांचली,कुलदीप धर्म्वाण, आलोक बजवाल,संजय कुकरेती सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- NIA का बड़ा एक्शन, जैश-ए-मोहम्मद के आंतकवादी की कुर्क की संपत्ती
ये भी पढे़ं- चंदौली में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से 4 की मौत
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट