तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शिवकाशी के पास सेंगामालापट्टी की पटाखा फैक्टरी में गुरुवार (9 मई) को विस्फोट हो गया. इस हादसे में अब तक 5 महिलाओं समेत 8 श्रमिकों की जान चली गई. धमाके में 10 अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना पटाखा बनाने के दौरान घटी. धमाके में 8 श्रमिकों की जान चली गई और 10 श्रमिक घायल हैं. पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. धमाका इतना जबर्दस्त था कि फैक्टरी के 7 कमरे ध्वस्त हो गए.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में एक व्यक्ति की हालत बहुत गंभीर है. उन्होंने बताया कि विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास सेंगामालापट्टी में निजी पटाखा फैक्टरी में दोपहर में विस्फोट हुआ. अग्निशमन एवं बचाव सेवाकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. शिवकाशी पूर्व पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
सीएम एमके स्टालिन ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग से अनुमति लेकर सरकार आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
यह भी पढ़ें-Kulgam Encounter: कुलगाम के रेडवानी इलाके में शुरू हुई मुठभेड़ 40 घंटे बाद समाप्त, 3 आतंकी ढेर
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट