ईडी के समन की अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार (9 मई) को सीजेएम कृष्ण कांत मिश्रा की अदालत में पेश नहीं हुए. इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि 18 मई तय कर दी है. इससे पूर्व अदालत ने 12 मार्च को सीजेएम की अदालत ने उन्हें समन जारी करते हुए उपस्थित होने का आदेश दिया था. लेकिन समन नहीं पहुंचने की बात कहते हुए वह पेश नहीं हुए थे.
उल्लेखनीय है कि बड़गाईं मौजा वाली जमीन मामले में हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया है, उसी मामले में वे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद है. ईडी ने समन की अवहेलना करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में ईडी की ओर से 19 फरवरी को शिकायत वाद दर्ज किया था, उस पर गत चार मार्च को सीजेएम की अदालत ने सुनवाई करते हुए संज्ञान लिया था और मुकदमा चलाने का निर्देश दिया था.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट