गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस सभागार में मतदाता जागरूकता मंच की ओर से आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक हूं. इसका मुझे गर्व है. संघ हिन्दू मुस्लिम की बात नहीं करता है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो कहा वह किया. वोट के लिए तुष्टीकरण किसी का नहीं किया. भाजपा धर्म व जाति के आधार पर हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है.
रक्षामंत्री ने कहा कि भारत में रामराज्य का आगाज होकर रहेगा. आज लोगों के अन्दर देश के प्रति दायित्व बोध हो रहा है. जब लोगों में अपने कर्तव्यों के प्रति दायित्व बोध हो जायेगा तब समझो राम राज्य आ गया. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल सत्ता प्राप्ति के लिए राजनीति नहीं करती है. हम धनवान, ज्ञानवान, विज्ञान व अध्यात्म के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने वाला भारत बनाना चाहते हैं. हम अपने देश को कैसे आगे ले जा सकते हैं पर आज विचार करने की आवश्यकता है. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. आज जब भारत कोई बात कहता है तो पूरी दुनिया कान खोलकर सुनती है. हम 2047 तक विकसित भारत बनाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: सुकमा में 2 महिलाओं समेत 6 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 36 लाख का था इनाम
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट