इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 58वां मुकाबला गुरुवार (9 मई) को धर्मशाला में खेला गया. जहां पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS Vs RCB) की टीमें आमने-सामने थीं. इस मुकाबले को बेंगलुरु ने अपने नाम कर लिया है. इस शानदार मुकाबले में RCB ने पंजाब को 60 रन से हरा दिया है. आइए इस मुकाबले की मैच रिपोर्ट (PBKS Vs RCB Match Report) पर नजर डालते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी
इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 241 रन बनाए. RCB की तरफ से सबसे अधिक विराट कोहली ने 47 गेंदों में 92 रन, रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में 55 रन और कैमरून ग्रीन ने 27 गेंदों में 46 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान PBKS की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्षल पटेल ने 3 विकेट, विद्वत कवेरप्पा ने 2 विकेट तो अर्शदीप सिंह और कप्तान सैम करन ने 1-1 विकेट हासिल किए.
पंजाब किंग्स की पारी
RCB के द्वारा दिए गए 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई PBKS ने इस मुकाबले को 60 रनों से गंवा दिया. पंजाब की टीम 17 ओवर में 181 रन पर ऑल आउट हो गई. पंजाब की तरफ से सबसे अधिक राइली रूसो 27 गेंदों में 61 रन, शशांक सिंह ने 19 गेंदों में 37 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 16 गेंदों में 27 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान RCB की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट तो कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन और स्वप्निल सिंह इन तीनों ने 2-2 विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें-एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 के लिए भारतीय पुरुष टीम घोषित, हरमनप्रीत को मिली कमान
कमेंट