GT Vs CSK Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 59वां मुकाबला शुक्रवार (10 मई) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT Vs CSK) एक दूसरे के खिलाफ होंगी. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले इस शानदार मुकाबले से पहले आइए हेड टू हेड आंकड़ों (GT Vs CSK Head to Head) की मदद से समझते हैं इस मुकाबले में आज किसका पलड़ा भारी रहेगा.
GT Vs CSK हेड टू हेड
गुजरात टाइंटस आईपीएल की एक नई टीम है और ऐसे में चेन्नई के खिलाफ ज्यादा मुकाबले नहीं हुए हैं. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 3 में चेन्नई ने तो बाकि के 3 में गुजरात ने जीत हासिल किया है. हेड टू हेड रिकॉर्ड के हिसाब से तो दोनों बराबर हैं. हालांकि, 26 मार्च को इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को 63 रनों से हरा दिया था. ऐसे में गुजरात आज चेन्नई से अपने हार का बदला लेना चाहेगी.
गुजरात टाइंटस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे
यह भी पढ़ें-RCB ने PBKS को 60 रन से हराया, विराट कोहली ने खेली 92 रन की तूफानी पारी
कमेंट