गांधी परिवार के करीबी सैम पित्रोदा के विवादित बयान की आग अभी बुझी भी नहीं थी कि कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान से आग और भभका दी. उनके बयान ने सियासत में भवंडर ला दिया है.
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए. भारत को भूलना नहीं चाहिए कि पाकिस्तान के पास एटम बम है.
मंत्री मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उनके पास भी परमाणु बम है. अगर हम उन्हें इज्जत नहीं देंगे तो वह परमाणु हमला करने की सोच सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, “मुझे ये समझ नहीं आता कि मौजूदा सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे क्योंकि वहां आतंकवाद है. ये समझना आवश्यक है कि आतंकवाद के खात्मे के लिए चर्चा जरूरी है. नहीं तो पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखाना चाह रहा है. ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इन बम का उपयोग कर सकता है.
उन्होंने कहा कि अगर हम उनकी इज्जत करेंगे तो वे शांत बने रहेंगे लेकिन अगर हम उन्हें छोटा दिखाते रहेंगे तो कोई पागल आएगा और बम गिरा देगा.
कमेंट