कांग्रेस नेताओं के विवादित बयान आम हो गए हैं. हाल ही में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने विरासत कर और भारत के लोगों पर विवादित टिप्पड़ी कर सियासी बवाल मचा दिया था तो वहीं अब कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर के विवादित बयान ने सियासी भूचाल मचा दिया है. उनके इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने जमकर उनकी आलोचना की है.
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए. भारत को भूलना नहीं चाहिए कि पाकिस्तान के पास एटम बम है.
पाकिस्तान पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं…मैं कहना चाहूंगा कि कांग्रेस को ये दोहरी नीति छोड़नी चाहिए, भारत इतना शक्तिशाली है कि अगर वह हम पर नजर डालेगा तो पाकिस्तान नहीं रहेगा. वह फारूक अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं, कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है, आतंकवादियों की भाषा बोलती है.”
#WATCH | On recent statements of Congress leader Mani Shankar Aiyar on Pakistan, Union Minister Giriraj Singh says, "Rahul Gandhi, Congress, Mani Shankar Aiyar are speaking the language of Pakistan…I would like to say that Congress should leave this dual policy, India is so… pic.twitter.com/yyohrIT7y0
— ANI (@ANI) May 10, 2024
इस पर बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं की आलोचना करते हुए कांग्रेस पार्टी का घेराव किया है. मणिशंकर अय्यर के इस वायरल वीडियो पर बीजेना नेता शहजाद पूनावाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कांग्रेस का ‘पाकिस्तान प्रेम’ रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ‘प्रथम परिवार’ के करीबी मणिशंकर अय्यर कांग्रेस पार्टी की ओर से पाकिस्तान की ताकत और ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान का सम्मान किया जाना चाहिए और बातचीत होनी चाहिए उनसे सावधान रहें – वही पाकिस्तान जो हमारे देश में आतंकवादी भेजता रहता है…अब जब पुलवामा जैसी घटनाएं होती हैं तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है…आज पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उन्हें छोड़ देने की गुहार लगाता रहता है…देखिए कांग्रेस की सूची में – कैसे उन्हें सबसे पहले पाकिस्तान से समर्थन मिला, 26/11 में कसाब को क्लीन चिट दी गई, ‘भारत प्रशासित कश्मीर’ शब्द बोलकर पाकिस्तान की भाषा बोली गई…अब ‘कांग्रेस का हाथ’ ‘पाकिस्तान के साथ’ के साथ देखा जा रहा है, यह उसी का एक और उदाहरण है.”
#WATCH | On recent statement of Congress leader Mani Shankar Aiyar on Pakistan, BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, "Congress' 'Pakistan prem' doesn't seem to stop. Mani Shankar Aiyar who is close to the 'first family' is displaying the muscle and strength of Pakistan on… pic.twitter.com/lyed3xSKvQ
— ANI (@ANI) May 10, 2024
कमेंट