दिल्ली शराब घोटाले में फंसे अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक अतंरिम जमानत दे दी. केजरीवाल इस दौरान लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार कर सकेंगे हालांकि कोर्ट ने ये जमानत देते हुए कई शर्तें भी लगाई हैं. जिसका पालन करना केजरीवाल के लिए अनिवार्य होगा.
SC ने लगाई ये शर्तें-
- केजरीवाल को दिल्ली सचिवालय जाने की अनुमति नहीं है
- केजरीवाल मामले से जुड़े किसी भी गवाह से नहीं मिलेंगे
- केजरीवाल सीएम दफ्तर भी नहीं जाएंगे
- यहां तक की वह बिना उपराज्यपाल की अनुमति के किसी फाइल पर साइन नहीं करेंगे
- वह केस पर अपनी भूमिका के बारे में मीडिया में कोई बयान नहीं देंगे
- केजरीवाल को रिहाई के लिए 50 हजार का निजी मुचलका जमा करना होगा
आपको बता दें कि केजरीवाल को गिरफ्तारी के 51 दिनों बाद शुक्रवार 10 मई को राहत मिली है. ईडी ने शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को SC से राहत, 1 जून तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली शराब घोटाला मामले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में ED
कमेंट