GT Vs CSK Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 59वां मुकाबला शुक्रवार (10 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT Vs CSK) की टीमें आमने-सामने थीं. इस शानदार मुकाबले को गुजरात ने 35 रन से जीत लिया है. आइए इस मुकाबले की मैच रिपोर्ट (GT Vs CSK Match Report) पर नजर डालते हैं.
गुजरात टाइटंस की पारी
इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 231 रन बनाए. गुजरात की तरफ से सबसे अधिक कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 104 रन, साई सुदर्शन ने 51 गेंदों में 103 रन और डेविड मिलर ने 11 गेंदों में नाबाद 16 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तुषार देशपांडे ने 2 विकेट हासिल किया.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी
गुजरात के द्वारा दिए गए 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर केवल 196 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को 35 रनों से गंवा दिया. चेन्नई की तरफ से डेरियल मिचेल ने 34 गेंदों में 63 रन, मोईन अली ने 36 गेंदों में 56 रन और एमएस धोनी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान गुजरात की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहित शर्मा ने 3 विकेट, राशिद खान ने 2 विकेट तो उमेश यादव और संदीप वार्रियर ने 1-1 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें-‘कांग्रेसी नेता रहते भारत में लेकिन इनके दिल में पाकिस्तान…’, अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर हमला बोला
कमेंट