कांग्रेस के बाद अब पाकिस्तान का प्यार आम आदमी पार्टी के लिए उमड़ रहा है. पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता फवाद चौधरी ने राहुल गांधी की तारीफ करने के बाद अब दिल्ली सीएम और दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी अरविंद केजरीवाल की तारीफ की है.
दरअसल, शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 10 मई को 1 अप्रैल तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. इस पर पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से केजरीवाल को बेल मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. फवाद चौधरी ने कहा,”मोदी जी एक और लड़ाई हार गए केजरीवाल रिहा हो गए. उदारवादी भारत के लिए अच्छी खबर है.”
आपको बता दें इससे पहले फवाद ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा था कि राहुल गांधी अपने परदादा जवाहरलाल की तरह ही समाजवादी हैं, विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाक की समस्याएं एक जैसी हैं. पाकिस्तानी नेता के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सवाल किया कि कांग्रेस ये बताए कि उनकी पार्टी और पाकिस्तान के बीच क्या संबंध है.
ये भी पढ़ें- UN का सदस्य बनने के लिए फिलिस्तीन ने किया क्वालिफाई, भारत समेत 143 देशों ने किया समर्थन
ये भी पढे़ं- Delhi Storm: दिल्ली-NCR में तूफान से तबाही, 2 लोगों की मौत कई घायल, जानिए और कितना हुआ नुकसान?
कमेंट