पाकिस्तान की कंगाल सरकार के खिलाफ पीओके में लोगों का नाराजगी बढ़ती ही जा रही है. पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. शनिवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रावलकोट में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और सेना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने भारत का झंडा फहराया. इस घटना के लिए पाकिस्तान ने भारत की खूफिया एजेंसी रॉ को जिम्मेदार ठहराया है.
प्रदर्शनकारियों ने लहराया भारत का झंडा
दरअसल, पीओके में हो रहे इन प्रदर्शनों का कारण महंगाई और पाकिस्तान सरकार की दमनकारी नीतियां हैं. पीओके में महंगाई के खिलाफ ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी ने 11 मई यानी शनिवार को पीओके की असेंबली के बाहर विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया था. जिसके प्रदर्शन के बाद पीओके में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा बढ़ती महंगाई का विरोध करने वाले 70 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई. इस पर लोगों का गुस्सा और फूंट पड़ा और लोग बड़ी संख्या में राजधानी मुजफ्फराबाद, मीरपुर और ददियाल जैसे इलाकों में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में भारत का झंडा भी दिखाई दिया.
फोर्स की तैनाती
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे जिसमें कई लोग घायल भी हो गए. पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार ने फिलहाल पंजाब प्रांत के फ्रंट कोर, रेंजर्स और क्विक रिस्पांस फोर्स (क्यूआरएफ) के जवान इलाके की सड़कों पर हैं.
क्यों हो रहा प्रदर्शन
दरअसल, पाकिस्तानी कमरतोड़ महंगाई से जूझ रहे हैं. लोगों के पास खाने को खाना नहीं है. बिजली दरों की बढ़ोतरी से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गिलगिट बाल्टिस्तान में लोग भूखे मर रहे हैं. वहां बिजली की कटौती अपने चरम पर है. भारत के सेव शारदा संगठन ने भी पीओके के लोगों का समर्थन किया है.
कमेंट