पटना: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग से पहले बिहार कांग्रेस को झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पार्टी का हाथ छोड़ दिया है. उन्होंने शनिवार को इससे संबंधित एक पत्र पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी भेज दिया है, जिसमें पार्टी छोड़ने के कई कारण गिनाए हैं.
प्रवक्ता विनोद शर्मा ने खड़गे को लिखे पत्र में कहा है कि कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा प्रवक्ता एवं सह संयोजक मीडिया भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पद से इस्तीफा देता हूं. उन्होंने कारणों का जिक्र करते हुए लिखा है कि बिहार में कांग्रेस पार्टी ने जंगलराज पार्ट-2 की शुरुआत के लिए राजद के सामने घुटने टेक दिए तथा भारत तेरे सौ-सौ टुकड़े होंगे का नारा लगाने वाले को दिल्ली से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया.
विनोद शर्मा ने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी का वर्तमान नेतृत्व (सोनिया गांधी, राहुल गांधी) पूरे देश में खोटे सिक्के और धन कुबेरों को आगे बढ़ाना चाहता है, जिससे पार्टी पूरी तरह से समाप्त हो रही है. इसकी वजह से मैं प्राथमिक सदस्यता सहित सभी सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट