उत्तर प्रदेश से एक और घर वापसी का मामला सामने आया है. यहां सीतापुर में जीनत नाम की एक मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू प्रेमी के साथ विवाह कर सनातन धर्म अपना लिया है. सनातन धर्म अपनाने के बाद युवती ने अपना नाम जीनत से बदलकर आरती कर लिया है.
दरअसल, जीनत जो कि अब आरती बन चुकी हैं और जितेंद्र सीतापुर जिले के सदरपुर लालापुर पिपरी गांव के रहने वाले है. इस वजह से दोनों एक दूसरे को बचपन से ही जानते थें. समय के साथ दोनों के बीच दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. शादी के लिए दोनों काफी समय से अपने परिजनों को मना रहे थें लकिन परिजनों ने इनकार कर दिया. ऐसे में दोनों ने हिंदू संगठनों से मदद मांगी जिसके बाद हिंदू संगठन के सहयोग से सीतापुर में स्थित एक मंदिर में वैदिक मंत्रों और शास्त्रोक्त विधि से जीनत ने सनातन धर्म अपना लिया और जीनत से आरती बन गई. आखिरकार दोनों प्रेमियों ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह कर लिया.
आपको बता दें कि इससे पहले हालही में बरेली की रहने वाली साइना बी नाम की एक मुस्लिम युवती ने भी हिंदू प्रेमी से शादी रचाकर सनातन धर्म अपनाया था. बरेली की नवाबंगज के रिचोला की रहने वाली साइना बी और हफीजगंज के रहने वाले आकाश ने एक-दूसरे के साथ 7 फेरे ले लिए थे. घर वापसी के बाद से साइन बी ने अपना नाम बदलकर सोनी रखा था.
ये भी पढ़ें- BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल की उधेड़ी बखिया, जानिए AAP के आरोपों का कैसे दिया जवाब?
ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस को झटकाः प्रवक्ता विनोद शर्मा ने दिया इस्तीफा, पार्टी छोड़ने की बताई ये बड़ी वजह
कमेंट