AI Hanuman Chatbot: भारत तेजी के साथ टेक्नोलॉजी की फील्ड में आगे की तरफ बढ़ते जा रहा है. एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस उसी टेक्नोलॉजी का एक उदाहरण है. हाल ही में एसएमएल इंडिया, रियांलस, सात आईआईटीस स्टूडेंटस और अबू धाबी की 3एआई होल्डिंग कंपनी ने मिलकर जेन हनुमान एआई लॉन्च किया है. जो न केवल एक, बल्कि 98 भाषाओं में लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकता है. इन 98 भाषाओं में से 12 भाषाएं भारतीय हैं, जिनमें हिंदी, पंजाबी, मराठी, असमिया, उड़ीया, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती,मलयालम, सिंधी, तमिल और बंगाली भाषा हैं.
इस तरह करें हनुमान एआई चैटबॉट को डाउनलोड
जो भी एंड्रॉयड यूजर इस खास जेन एआई हनुमान चैटबॉट (AI Hanuman Chatbot) का इस्तेमाल करना चाहता है, तो वह अपने प्ले स्टोर से आसानी से बिना किसी प्रीमीयम के डाउनलोड कर सकता है. इसे यूज करने में आपको किसी भी तरह के कोई एक्सट्रा पेमेंट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस ऐप को अच्छी तरह अंग्रजी न पढ़ने वाले भी यूज कर सकते हैं. इसके अलावा एप्पल यूजर्स अभी इस सेवा का फायदा नहीं उठा सकते हैं, उनके लिए इसको जल्द लॉन्च किया जाएगा.
इस तरह करें यूज
इस ऐप को बनाते समय Google Gemini AI और Open AI को ध्यान में रखा गया है. यह अनोखा हनुमान चैटबॉट LLM तरीके से काम करेगा, जिसे स्पीच टू टैक्सट यूजर फ्रैंडली भी कही जाता है. जिसका मतलब यूजर केवल लिखकर ही अपना रिस्पॉन्स दे सकता है.
कमेंट