CSK Vs RR Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 61वां मुकाबला रविवार (12 मई) को चेपॉक में खेला गया. जहां चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK Vs RR) की टीमें आमने-सामने थीं. इस मुकाबले को चेन्नई ने जीत लिया है. राजस्थान को हराने के बाद से चेन्नई अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. आइए इस शानदार मुकाबले की मैच रिपोर्ट (CSK Vs RR Match Report) पर नजर डालते हैं.
राजस्थान रॉयल्स की पारी
इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 141 रन बनाए. राजस्थान की तरफ से सबसे अधिक रियान पराग ने 25 गेंदों में नाबाद 47 रन, ध्रुव जुरेल ने 18 गेंदों में 28 रन और यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों में 24 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सिमरजीत सिंह ने 3 विकेट तो तुषार देशपांडे ने 2 विकेट हासिल किया.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी
राजस्थान के द्वारा दिए गए 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 गेंद शेष रहते ही इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया है. CSK ने 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. चेन्नई की तरफ से सबसे अधिक कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंदों में नाबाद 42 रन, रचिन रवींद्र ने 18 गेंदों में 27 रन और डेरियल मिचेल ने 13 गेंदों में 22 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आर अश्विन ने 2 विकेट तो नंद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें-‘तृणमूल ने घोटालों को अपना फुल टाइम बिजनेस बना लिया है..’, हावड़ा में पीएम मोदी ने TMC पर साधा निशाना
कमेंट